नासूर बन चुके डंपिंग ग्राऊंड को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका

Wednesday, Jul 14, 2021 - 12:49 AM (IST)

चंडीगढ़, (रमेश हांडा): डड्डूमाजरा व आसपास रहने वाले 60 हजार से अधिक लोगों के लिए नासूर बन चुके डंपिंग ग्राऊंड को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें कहा गया है कि डंपिंग ग्राऊंड के कारण एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के जीवन में जहर घुलने लगा है, जिससे उन्हें निजात दिलाई जाए। 

 


याचिका के माध्यम से मांग की गई है कि या तो यहां से डंपिंग ग्राऊंड हटाया जाए या डड्डूमाजरा वासियों को कहीं और बसाया जाए। याचिका के माध्यम से यहां के निवासियों ने कई सवालों के जवाब भी मांगे हैं और पर्यावरण सहित कानूनी दिशा-निर्देशों और एक्ट की उल्लंघना करने वाले अधिकारियों पर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने पर कार्रवाई करने की मांग भी उठाई गई है।

ashwani

Advertising