आज पंजाब यूनिवर्सिटी में सिंडीकेट की मी‌टिंग

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2016 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़। आज पीयू में होने वाली सिंडीकेट बैठक में एफिलिएटेड 188 प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी पर फैसला होगा। हॉस्टल फीस का प्रस्ताव भी सिंडीकेट में रखा जाएगा। शनिवार को होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। पीयू सीनेट के लिए ग्रेजुएट कांस्टीट्यूंसी के वोटर बनने के लिए 29 फरवरी की अंतिम तिथि बढ़ाने पर भी फैसला हो सकता है। हरियाणा में जाट आंदोलन के कारण कुछ सीनेट सदस्यों ने इस संबंध में पीयू प्रशासन को चिट्ठी लिखी है।
पीयू सिंडीकेट में 2016-17 के लिए 517.33 करोड़ के बजट को भी मंजूरी मिलेगी। सिंडीकेट में पीयू ठेका कर्मचारियों को रेगुलर करने और आउटसोर्सिंग मामले पर भी चर्चा होगी। ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में सीट रिजर्व करने पर भी मुहर लगने की उम्मीद है।
पीयू और एफिलिएटेड कॉलेज शिक्षकों को पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए नेट-जेआरएफ से छूट का प्रस्ताव रखा जाएगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब एंड रिलीजियस विभाग में एमए कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भी सिंडीकेट पास करेगी। पीयू कुलपति पर यौन उत्पीड़न मामले में चांसलर और उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी की रिपोर्ट भी सिंडीकेट में रखी जाएगी।
पीयू में यूजीसी नियमों के तहत डायरेक्टरेट ऑफ हिंदी स्थापित करने पर भी अंतिम फैसला हो सकता है। परीक्षा नियंत्रक विभाग में नई डिग्री और डीएमसी बनाने के लिए डुप्लीकेट शब्द की जगह री-इश्यू प्रयोग करने पर सिंडीकेट फैसला लेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News