पी.यू. छात्रों ने भारत विरोधी नारों का किया विरोध

Friday, Feb 12, 2016 - 01:53 AM (IST)

 चंडीगढ़, (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडैंट सैंटर में जे.एन.यू. में हुए भारत विरोधी नारों और क्रियाकलापों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी.) के कार्यकर्त्ताओं द्वारा वामपंथी स्टूडैंट्स आर्गेनाइजेशन और अफजल गुरु को शहीद बताने वाली सोच का विरोध किया गया। इस दौरान पी.यू. के स्टूडैंट सैंटर पर ए.बी.वी.पी. ने जमकर नारेबाजी की और पुतला भी फूंका गया। पी.यू. के छात्रों ने ए.बी.वी.पी. के इस मुहिम को सराहा और जे.एन.यू. में हुई घटना का विरोध किया।

इस दौरान चंडीगढ़ के संगठन मंत्री सौरभ कपूर ने कहा एक तरफ जहां सारा देश भारत माता के वीर सपूत लांस नायक हनुमंथप्पा की शीघ्र कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहा है तो दूसरी और दिल्ली में वामपंथी छात्र संगठन एस.एफ.आई., एस.एफ.एस., ए.आर.एस.ए., डी.एस.ए.एफ.आई. आदि भारत की बर्बादी, अफजल जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद और कश्मीर की आजादी जैसे देश को तोडऩे के नारे लगाकर देश की पीठ में खंजर घोंप रहे है। इस विरोध प्रदर्शन में ए.बी.वी.पी. के हरमनजोत सिंह, मानवी, शीनू, अगम, मनतेक आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Advertising