पी.यू. सीनेट मीटिंग 26 को, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Friday, May 25, 2018 - 08:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी की 26 मई को सीनेट मीटिंग होने वाली है। इसमें अनेक मुद्दों को चर्चा के लिए शामिल किया जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी से संबंधित कालेज आर.एस.डी. कॉलेज फिरोजपुर के विभिन्न कोर्सिज एवं विषयों की एफिलिएशन के लिए बनी इंस्पैकशन कमेटी फिर कालेज में रिविजिट करेगी। 

 

चीफ विजीलैंस ऑफिसर (सी.वी.ओ.) की रिपोर्ट के  बाद कॅालेज में इंस्पैक्शन कमेटी के रिविजट करने का मुद्दा आया है। यानि कमेटी की पहले की विजिट में कुछ गढ़बड़ी पाई गई है। ऐसे में सी.वी.ओ. रिपोर्ट में फिर से विजिट के लिए कहा गया है। 

 

वहीं हाईकोर्ट के निर्देश पर लाईब्रेरियन डा. राजकुमार के रिटायरमैंट बैनिफिट भी विदड्रा कर लिए जाएंगे। चीफ  सिक्योरिटी ऑफिसर का पद भरने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। पूर्व सीनेटर मुनीष वर्मा पर लगे एग्जामिनेशन में सुपरिंटैंडैंट की गलत नियुक्ति के आरोप पर चर्चा होगी। 2018-19 के लिए विदेशी स्टूडैंट्स की फीस स्ट्रक्चर का मुद्दा भी मीटिंग में शामिल होगा।
 

Punjab Kesari

Advertising