डुप्लीकेट नहीं अब मिलेगा रि-इशू सर्टीफिकेट
punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2016 - 07:51 AM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस) : पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से स्टूडैंट्स को इशू किए जाने वाले डुप्लीकेट सर्टीफिकेट नहीं, अब रि-इशू सर्टीफिकेट मिलेगा। इसके लिए पी.यू. ने परफार्मा तैयार कर लिया है। इस सैशन से स्टूडैंट्स को यहीं सर्टीफिकेट मिलेगा। यानि सत्र-2016 में जो भी स्टूडैंट डुप्लीकेट सर्टीफिकेट के लिए आवेदन करेगा उसे रि-इशू के नाम से सर्टीफिकेट मिलेगा। गौरतलब है कि बहुत से स्टूडैंट्स सर्टीफिकेट खो जाने पर या अन्य कोई समस्या आने पर डुप्लीकेट सर्टीफिकेट के लिए आवेदन करते हैं ताकि उन्हें दोबारा से सर्टीफिकेट मिल सके। ऐसे में जो स्टूडैंट्स दोबारा से सर्टीफिकेट लेने के लिए पी.यू. में आवेदन करते है, उन्हें जो सर्टीफिकेट दिए जाते हैं, उन सर्टीफिकेट पर ‘डुप्लीकेट सर्टीफिकेट’ अंकित रहता है लेकिन नए सैशन में सर्टीफिकेट पर डुप्लीकेट की जगह रि-इशू अंकित रहेगा।
जानकारी के मुताबिक पीयू प्रबंधन का कहना है कि डुप्लीकेट सर्टीफिकेट से लगता है कि स्टूडैंट्स का सर्टीफिकेट डुप्लीकेट बनाया गया है जो सुनने में गलत लगता है लेकिन सर्टीफिकेट पर रि-इशू सर्टीफिकेट अंकित होने से यह साफ होगा कि स्टूडैंट ने अपना सर्टीफिकेट दोबारा से इशू करवाया है। रि-इशू सर्टीफिकेट अच्छा साऊंड करता है। इस संबंध में कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन परविंद्र सिंह ने बताया कि स्टूडैंट्स की बेहतरी के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जो डुप्लीकेट सर्टीफिकेट दिए जाएंगे, उस पर रि-इशूअंकित रहेगा।
स्टूडेंट हैं काफी खुश : स्टूडैंट्स का कहना है कि पी.यू. प्रबंधन ने रि-इशू के नाम से सर्टीफिकेट देने का पी.यू. प्रबंधन ने अच्छा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि रि-इशू के नाम से ही क्लीयर हो जाएगा कि हमें सर्टीफिकेट दोबारा से बनाकर दिया गया है।