PU : महंगा हुआ हॉस्टल्स में बसेरा, विदेशी छात्रों की मिलेगी राहत
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के होस्टलों में रहने वाले विद्यार्थियों को अगले समेस्टर से अधिक पैसा चुकाना पड़ेगा। सिंडीकेट ने इस संबंधी प्रस्ताव को आज सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान कर दी। नये नियमों के मुताबिक होस्टल में रहने वाले छात्रों को अगले सत्र से समेस्टरवार फीस चुकानी होगी। अभी छात्र हर महीने या फिर साल में एक बार होस्टल फीस का भुगतान करते हैं। कमेटी ने सभी होस्टलों के लिए एक विकास कोष का भी प्रस्ताव किया है तथा इसकी फीस होस्टल में सुविधाओं के हिसाब से तय होगी। सामान्य होस्टल के लिए डवेल्पमेंट फंड की वार्षिक दर 750 रुपए जबकि इंटरनेशनल होस्टल के लिए विदेशी छात्रों को हर साल 2500 रुपए अदा करने होंगे।
नयी दरों के मुताबिक सामान्य होस्टल के लिए अब प्रति समेटर 5680 रुपए, इंटरनेशनल होस्टल के लिए नौ हजार रुपए प्रति समेस्टर जबकि वर्किंग वूमेंस होस्टल के लिए 3500 रुपए प्रति माह अदा करने होंगे। सामान्य होस्टल के लिए अब कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं लिया जायेगा जबकि पहले छात्रों को इसके तहत 500 रुपए चुकाने होते थे।
विदेशी छात्राें को फायदा
नये नियमों के तहत विदेशी छात्रों को काफी फायदा होगा। विदेशी छात्रों से अब प्रतिमाह 6 हजार के स्थान पर 2500 रुपए ही लिए जायेंगे लेकिन विजिटर चार्ज 300 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिये गये हैं। और यदि परिवार के लोग एक महीना रुकते हैं तो उन्हें इसके लिए 5 हजार रुपए अदा करने होंगे। इंटरनेशनल छात्रों के लिए इलेक्टि्रसिटी चार्ज भी एक हजार से घटा कर 500 रुपए कर दिये गये हैं।