हॉस्टलों की बढ़ी फीस, स्टूडेंट्स में रोष
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2016 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी.) ने वी.सी. को हॉस्टलों की बढ़ी फीस के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। पी.यू. ने हाल में ही हॉस्टल की फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसमें रैगुलर फीस के साथ-साथ गैस्ट चार्जिस भी बढ़ा दिए गए हैं। फीस बढ़ौतरी का विरोध करते हुए हरमनजोत सिंह ने बताया कि हॉस्टल के कमरों की प्रतिदिन के हिसाब से ली जाने वाली फीस पहले से ही ज्यादा है। ए.बी.वी.पी. ने यह भी ऐलान किया कि यदि बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली गई तो वे इसके खिलाफ संघर्ष करेंगे।