छात्र नेताओं की डी.एस.पी. ने ली क्लास

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप कुमार): पी.यू. में छात्र संघ चुनाव की घोषणा करने के साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा के लिए कमर कस ली है। बुधवार दोपहर डी.एस.पी. सैंट्रल राम गोपाल ने अपने कार्यालय में सभी छात्र संगठनों के नुमाइंदों और सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डी.एस.पी. ने छात्रों को हिदायत दी कि वे चुनाव के दौरान प्रचार और सुरक्षा के तहत निर्धारित किए गए नियमों के तहत ही अपने प्रचार करें। कैम्पस या कॉलेज के भीतर चुनाव के दौरान अपने किसी भी बाहरी जानकारी को न लेकर जाएं और न ही उन्हें वहां बुलाएं। इस दौरान किसी भी तरह के हथियार लेकर न आएं, जिससे की कैंपस की शांति भंग न हो। डी.एस.पी. ने छात्रों से अपील की कि इन चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाए जाने के लिए पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करें। नियमों की अवहेलना करने वाले छात्र संगठन और उसके सदस्यों के खिलाफ पी.यू. प्रबंधन और पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बैठक में पी.यू. सहित सैक्टर-11 कालेज और सैक्टर-10 स्थित डी.ए.वी. कॉलेज के छात्र संघ नुमाइंदे और सदस्य मौजूद रहे। छात्र संघ चुनावों की घोषणा के साथ ही पुलिस ने भी पी.यू. कैंपस सहित अन्य कालेजों में पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने अपने एरिया में कालेजों में सुरक्षा के इंतजामों पर विशेष नजर रखें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News