PU Election: चारों पदों पर PUSU गठबंधन ने लहराया परचम, SFS ने दी कड़ी चुनौती

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2016 - 10:27 PM (IST)

 चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी में भले ही रिजल्ट देर से घोषित हुए। पर छात्र संघ चुनाव में इतिहास रचते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (पुसू) गठबंधन के पूरे पैनल ने छह साल बाद रोचक मुकाबले में जीत दर्ज की है। चारों पदों पर PUSU गठबंधन ने कब्जा जमाया है। छात्र संघ चुनाव में PUSU गठबंधन ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। ज्वाइंट सेक्रेटरी के साथ- साथ जनरल सेक्रेटरी की सीट भी PUSU गठबंधन की झोली में गई है। पहली बार चुनाव मैदान में सिर्फ प्रेसिडेंट पद पर चुनाव लड़ने उतरी स्टूडेंट फॉर सोसाइटी (एसएफएस) ने चौंकाते हुए करीबी मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों संगठनों ने सोई, एबीवीपी, इनसो गठबंधन और एनएसयूआई के मंसूबों पर पानी फेर दिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News