ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यार्टिंग चैम्पियशिप में पी.यू. बना ओवरऑल Champion
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2017 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यार्टिंग चैम्पियनशिप में पंजाब यूनिवर्सिटी ने 4 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक हासिल कर पुरूष व महिला वर्ग के ओवरऑल चैम्पियनशिप के खिताब पर कब्जा किया। यह प्रतियोगिता 1 से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी।
पुरुषों के 1200 मीटर में अभिनंदन व आलिंद लांबा ने स्वर्ण पदक, 1800 मीटर में रतन सिंह, धर्मवीर ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला वर्ग के मुकाबले में 600 मीटर में बलजीत कौर व अर्शप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि 1800 मीटर महिला वर्ग में मनीषा व हरकिरन कौर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि 1200 मीटर में मनीषा व अर्शप्रीत ने कांस्य पदक जीता, जबकि पुरुषों के वर्ग में रतन सिंह व गौरव ने रजत पदक जीता। इस जीत पर पी.यू. के वाइस चांसलर प्रो.अरुण कुमार ग्रोवर ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों व कोच दीपक कुमार को जीत की बधाई दी।