पीयू : स्टूडेंट्स को नए सत्र से मिलेगी ऑनलाइन डिग्री और डिज़ाइन भी होगा नया

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 01:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : नए सत्र से पीयू स्टूडेंट्स को ऑनलाइन डिग्री देने का प्लान बना रहा है। पीयू प्रशासन ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को अब नए डिजाइन की डिग्री देने का फैसला लिया है। मार्च 2017 में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में पहली बार नॉन टेरेबल डिग्री (एनटीडी) बांटी जाएंगी। नई डिग्री के फटने और पानी में खराब होने का रिस्क काफी हद तक खत्म हो जाएगा। नई डिजाइन की डिग्री तैयार करने के लिए पीयू प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। देश के उपराष्ट्रपति और पीयू चांसलर डॉ. हामिद अंसारी दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 

 

पीयू प्रशासन की ओर से तैयार कराई जा रही नई डिग्री में कई खूबियां होंगी। एनटीडी डिग्री में सुरक्षा के लिए बार कोड के अलावा इसकी लाइफ भी अधिक होगी। नई डिजाइन की डिग्री से कोई छेड़छाड़ (टेंपरिंग) कर पाना भी मुमकिन नहीं होगा। सभी डिग्री पर स्टूडेंट का फोटो भी प्रकाशित होगा। सभी डिग्री में खास तरह का चिप लगा होगा। 

 

अगले साल से ऑनलाइन मिलेंगी पीयू की डिग्री :
पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. परविंदर सिंह ने माना कि पीयू प्रशासन डिग्री के नई डिजाइन को तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दीक्षांत समारोह में एनटीडी दी जाएंगी। इससे डिग्री के फर्जीवाड़े की गुंजाइश नहीं के बराबर हो जाएगी। अगले सत्र तक पीयू सभी डिग्री को ऑनलाइन कर देगा। अधिकारियों के अनुसार पीयू से डिग्री पाने वाला स्टूडेंट दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठकर डिजिटल डिग्री हासिल कर सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News