PU के तीन खिलाड़ी बैडमिंटन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित

Saturday, Aug 19, 2017 - 11:58 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : पंजाब यूनिवर्सिटी के तीन खिलाड़ी बैडमिंटन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चुने गए हैं। प्रतियोगिता 19 से 30 अगस्त तक चीन के  ताइपे में खेली जाएगी। चुने गए खिलाड़ी डी.ए.वी. कालेज सैक्टर-10 के कंवलदीप, हार्दिक व कार्तिक हैं। प्रतियोगिता के लिए चुने गए 6 खिलाडिय़ों में से 3 खिलाड़ी पी.यू. के हैं। 

 

हैड कोच सुरेंद्र महाजन ने बताया की इन खिलाडिय़ों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में बेहतरीन प्रदर्शन कर पी.यू. को स्वर्ण पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि खुशी की बात यह है कि इंडियन यूनिवर्सिटी टीम का कोच भी शहर के एन.आई.एस. क्वालिफाई कोच नरेंद्र सिंह को नियुक्त किया है। 

 

रोहतक कैंप में लिया हिस्सा :
भारतीय यूनिवर्सिटी बैडमिटन टीम के कोच नियुक्त किए गए नरेंद्र सिंह ने कहा की इन दिनों वह टीम के साथ हैं। जानकारी के मुताबिक बैडमिंटन टीम कैंप एम.डी.यू. रोहतक यूनिवर्सिटी  में 3 से 17 अगस्त तक लगा, जहां खिलाडिय़ों के बेसिक टैक्नीक दूर करने का प्रयास किया गया। कोच नरेंद्र ने बताया कि खिलाडिय़ों की फिटनैस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Advertising