छुट्टी के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, विरोध में पूसा, जाने क्यों

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 07:32 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी कैजुअल और मैडिकल लीव के आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर रही है। जिसके तहत अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद ही छुट्टी अप्रूव की जाएगी। लेकिन मंगलवार को  पी.यू. नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन (पूसा) ने कैजुअल और मैडीकल लीवअॅानलाइन अप्लाई करने का विरोध किया। 

 

पूसा अध्यक्ष रविंद्र मोहन त्रिखा ने बताया कि  पी.यू. प्रबंधन ने हमें अन्य कैजुअल और मैडीकल लीव के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्न लीव के लिए तो हम ऑनलाइन आवेदन कर देंगे। लेकिन हम कैजुअल और मैडीकल लीव का ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, क्योंकि जो आवेदन का पोर्टल है वह पी.यू. कैंपस में खुलेगा। पी.यू. मेें बहुत से कर्मचारियों के पास कम्प्यूटर या लैपटॉप नहीं हैं। ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाए तो भी उसे ऑफिस में ही आकर आवेदन करना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News