पीयू : स्टूडेंट्स को राहत, 15 मार्च तक जमा करा सकते हैं फीस
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 04:50 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस): पी.यू. के अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट के स्टूडैंट की एग्जामिनेशन फीस भरने की तिथी बढ़ा दी है। स्टूडैंट अब बिना लेट फीस के 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं स्टूडैंट डबलु.डबलु.डबलु.पीयूसीएचडी.एसी.इन पर लॉग इन कर सकते हैं।
तिथी लेट फीस के साथ
22 मार्च 2 हजार
7अप्रैल 6 हजार
20 अप्रैल 11 हजार
27अप्रैल 22 हजार