चंडीगढ़ : नगर निगम ने शैरी मान को ब्रांड अंबेसडर, पीयू में जमकर हुआ विरोध

Saturday, Dec 02, 2017 - 07:53 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस) : पंजाब यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल नंबर-3 के बाहर पीजीजीसी-11 के टीचर और पंजाबी को प्रमोट करने वाले पंडित राव ने धरना दिया। पंडित राव धनेश्वर ने चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा शैरी मान को ब्रांच अंडेसडर बनााए जाने का विरोध किया। पंडित राव ने कहा कि पंजाबी सिंगर गानों में शराबी और हथियार रखने जैसे शब्दों प्रयोग करते हैं जो गलत है। पंडित राव ने कहा कि ऐसे गानों से उनकी संस्कृति प्रभावित हो रही है।

 

एमसी ने मान को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाने का डिसिजन किया है। उनका कहना है कि ये सपना महात्मा गांधी का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। जिन्होंने कभी भी शराब को प्रमोट नहीं किया। इसलिए ऐसे व्यक्ति को ब्रांड अंबेसडर बनाना ठीक नहीं। 

 

पंडित राव ने सत्र 2016 में ऐसे गानों के लिए केस डाला है जिस पर सुनवाई 18 दिसम्बर को होगी। राव ने बताया कि  इस संबंधी उन्होंने एम.सी. कमिशनर जतिंद्र यादव को भी पत्र लिखा है, जिसमें शैरी मान को ब्रांड एम्बैसेडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जगह लोक गायक इरदु शरीफ को ब्रांड एम्बैसेडर बनाया जाए। 

Advertising