12 वर्दीधारी होमगार्ड जवानों ने किया आमरण अनशन का ऐलान

Tuesday, Apr 10, 2018 - 12:31 PM (IST)

पंचकूला : हरियाणा भर से आए होमगार्ड के जवानों ने कल से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना शुरू किया है। यह जवान कल से लगातार पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना दिए हुए हैं। इस धरने पर बैठे वर्दीधारी होमगार्ड के 12 जवानों ने आमरण अनशन का ऐलान किया है। 

यह जवान कल सोमवार को सैक्टर-5 स्थित धरना स्थल से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले थे। लेकिन इस दौरान घेराव के लिए निकलेे हरियाणा होमगार्ड के  जवानों को पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बैरीकेटिंग कर रोक दिया गया था। हालांकि अभी भी मौके पर वहां भारी पुलिस बल तैनात है।

बता दें कि हरियाणा होमगार्ड के जवान लंबे समय से नियमित रूप से काम दिए जाने और नौकरी से निकाले गए होमगार्ड के जवानों को फिर से नौकरी पर रखे जाने की मांग कर रहे हैं और साथ ही 365 दिन के काम की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते प्रदेशभर के होमगार्ड के जवान सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Punjab Kesari

Advertising