कुछ इस अलग अंदाज में प्रदर्शन करते दिखाई दिए शिक्षा सदन पहुंचे अध्यापक

Friday, Jun 23, 2017 - 11:47 AM (IST)

पंचकूला(आशीष) : लंबे अर्से से ज्वाइनिंग को लेकर संघर्षरत जे.बी.टी. टीचरों ने वीरवार को करनाल से शहर में पहुंचे 50 कावड़ शिक्षकों के साथ सैक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन का घेराव किया। इस दौरान शिक्षकों को शिक्षा सदन के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हैफेड के पास ही रोक किया और अधिकारियों से जल्द ही ज्वाइनिंग करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

 

इस दौरान 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात शिक्षा विभाग डायरैक्टर गारिमा मितल और एडिशनल डायरैक्टर डा. वीरेंद्र दहिया से करवाई गई जिन्होंने आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्नाय नहीं होने दिया जाएगा। टीचर्स ने बताया कि उन्हें अभी तक ज्वाइन नहीं करवाया गया है जबकि 6 जून से शिक्षा विभाग में इनकी वैरिफिकेशन की रिपोर्ट पहुंच चुकी है। 

 

शिक्षक रूपेश कौशिक ने बताया कि 14 अगस्त, 2014 को जे.बी.टी. शिक्षकों की सूची की जांच को पूरा होने में तीन साल लगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार की ओर धीरे-धीरे कार्य करवाया गया। उन्होंने ने बताया कि 470 शिक्षकों की रिपोर्ट अभी पैंडिंग है जबकि 317 शिक्षकों के रिकार्ड के लिए सरकार कोई जवाब नही दे रही है।   
 

Advertising