होटल व रैस्टोरैंट्स के अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का पंजा

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 01:59 AM (IST)

 चंडीगढ़ (विजय) : चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम ने वीरवार को सैक्टर-35 के होटल्स और रैस्टोरैंट्स की बैकसाइड क्लीयर करने के लिए अभियान चलाया। इसमें एस्टेट ऑफिस के बिल्डिंग ब्रांच, चीफ इंजीनियर, रोड डिवीजन, फायर डिपार्टमैंट और पब्लिक हैल्थ सहित कईं अन्य विभाग शामिल थे। इस दौरान बैक लेन से वॉयलेशन हटाए गए ओर वेस्ट प्रोडक्ट्स को कब्जे में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ सिलैंडर और ए.सी. छोड़कर बाकी सारी लेन से अवैध कब्जे हटाए गए। कार्रवाई सुबह शुरू हुई जो शाम तक चली। यहां होटल व रैस्टोरैंट के मालिकों ने नाजायज किचन भी बनाए थे और स्टाफ के लिए गलत तरीके से कंस्ट्रक्शन भी कर रखी थी। पूरी मार्कीट में बैक साइड की तरफ एन्क्रोचमैंट के साथ पानी की स्टोरेज के लिए सही इंतजाम न होने पर स्थानीय रैजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन की ओर से डिप्टी कमिश्नर को शिकायत की थी। डी.सी. ने लोगों की शिकायत पर वीरवार को सैक्टर-35 में तीनों एस.डी.एम. की प्रमुखता में 3 टीमें गठित कीं  और एक ही दिन में यहां के सभी 200 शोरूम के बैकसाइड की सफाई करवा दी। 

चिमनियों को तोड़ा, टंकियों को हटाया

जिन रैस्टोरैंट्स ने चिमनियां बाहर की तरफ बिना परमिशन निकाली थी उन सभी को तोड़ा गया। इसके अलावा पानी की टंकियों को हटाया गया। यहां जो जालियां लगाई गई थीं उन्हें हटाया गया। शोरूमों के पीछे बड़े बड़े बक्से रखे थे जिन्हें उठाया गया है। इसके अलावा यहां बैकसाइड में रैस्टोरैंट्स की तरफ से बिना परमिशन के बड़े होर्डिंग्स लगा दिए थे जिन्हें उतारकर जब्त किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News