PGI के दो बड़े प्रोजैक्ट्स का उद्घाटन करेंगे PM
punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:04 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. के दो बड़े प्रोजैक्ट न्यूरो साइंस सैंटर व मदर एंड चाइल्ड केयर सैंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी द्वारा किया जाएगा। पी.जी.आई. प्रशासन काफी लंबे वक्त से पी.एम. को बुलाने की कोशिश कर रहा है और इसी कारण इन प्रोजैक्ट्स के शुरू होने में देरी हो रही है। अब पी.एम. ने खुद इन प्रोजैक्ट्स को शुरू करने की बात कही है।
पी.एम.ओ. ऑफिस से पी.जी.आई. प्रशासन को लिखित में आया है कि पी.एम. इन दोनों प्रोजैक्ट्स को लेकर काफी सीरियस हैं व इनके उद्घाटन के लिए जल्द ही शहर आ सकते हैं। हालांकि लैटर में उनके आने की कोई ऑफिशियल डेट तय नहीं की गई है।
एक साथ होगा न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी के मरीजों का इलाज :
पी.जी.आई. में नए न्यूरो साइंस सैंटर के बन जाने से न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी की मरीजों का इलाज एक ही जगह हो पाएगा। 300 बैड के इस अस्पताल पर 495 करोड़ खर्च होंगे। 6 मंजिल के बनने वाले इस सैंटर के कंस्ट्रक्शन के टैंडर का प्रोसैस भी शुरू हो चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस सैंटर के पहले फेज को मंजूरी दे चुका है। अभी तक न्यूरो सर्जरी व न्यूरोलॉजी के मरीजों का इलाज अलग-अलग किया जाता है लेकिन सैंटर के बनके बाद मरीजों को एक ही जगह इलाज मिलेगा। इसके साथ ही स्कल बेस सर्जरी फंक्शन सर्जरी के लिए आधुनिक ओ.टी. की सुविधा यहां होगी और साथ ही ब्रेन स्ट्रोक न्यूरो डीजेनरेटिव डिसऑर्डर का इलाज भी यहां होगा।
एडवांस मदर एंड चाइल्ड केयर सैंटर बनेगा :
पी.जी.आई. में बनने वाले एडवांस मदर एंड चाइल्ड केयर सैंटर के लिए 485 करोड़ रुपए सैंक्शन हुए हैं। 300 बैड के इस सैंटर में कई अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी होगी। नॉर्थ रीजन में इसके मुकाबले का कोई सैंटर नहीं होगा। जहां मदर एंड चाइल्ड केयर की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। ह्यूमन मिल्क बैंक, एडवांस इंफर्टलिटी ट्रीटमैंट, रोबोटिक सर्जरी, नवजात बच्चों के लिए सभी सुविधाएं यहां मुहैया होगी।