होम मिनिस्ट्री का स्टीकर लगा गुम रहे थे प्रोफैस, पुलिस न काटा चालान

Monday, Jun 10, 2019 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़  (सुशील): हल्लोमाजरा स्थित आई.टी.बी.पी. कैंप के पास कॉलेज के प्रोफैसर की ब्लैक शीशे वाली कार का ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को चालान काट दिया। होंडा सिटी कार पर एक्सपायरी डेट के होम मिनिस्ट्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के स्टीकर लगे थे। 

 

प्रोफैसर दीपक यादव ने बताया कि छह महीने पहले उसने गाड़ी अपने जानकार से खरीदी थी। गाड़ी पर पहले ही स्टीकर लगे हुए थे। दीपक ने एक हजार रुपए का फाइन सैक्टर 29 पुलिस लाइन में भरकर चालान का भुगतान किया। 

 

सैक्टर-46 निवासी दीपक यादव ने बताया कि वह लाडरां स्थित कॉलेज में न्यूट्रिशियन एंड फूड साइंस सबजैक्ट के प्रोफैसर हैं। रविवार को वह कार ड्राइवर के साथ सैक्टर 46 की तरफ जा रहा था तो हल्लोमाजरा स्थित आई.टी.बी.पी. कैंप के पास ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। 

 

दीपक ने बताया कि वह सैक्टर-46 स्थित पुलिस क्वॉर्टर में यू.टी. कांस्टेबल मामा के साथ रहते हैं। उनके पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड हैं और परिवार दिल्ली में रहता है। दीपक यादव ने बताया कि वह पहली बार दिल्ली से चंडीगढ़ गाड़ी लेकर आया था।

pooja verma

Advertising