ज्वैलरी चुराने वाली तीन महिलाओं को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

Wednesday, Apr 24, 2019 - 12:54 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : क्राइम ब्रांच-19 ज्वैलरी चोरी की वारदात को सुलझाते हुए तीन महिलाओं को अंबाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। तीनों महिलाओं को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान महिलाओं से चोरी की गई ज्वैलरी रिकवर करेगी। महिलाओं की पहचान राजेश्वरी, बॉबी व प्रिटी के रुप में हुई है। तीनों महिलाएं अंबाला रेलवे स्टेशन पर रहती थी। 

पिंजौर निवासी कमलजीत कौर 19 मार्च को पिंजौर में एक दुकान पर कुछ खरीदारी करने के लिए गई थी। जब महिला ने घर आकर बैग चैक किया तो उसमें से ज्वैलरी बॉक्स गायब था। महिला अपने पति के साथ दोबारा दुकान पर गई और दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो पता चला कि एक औरत बैग से ज्वैलरी बॉक्स निकाल रही है। उसके दो महिलाएं और भी थी। 35 ग्राम की एक गोल्ड चेन, 8 ग्राम की गोल्ड रिंग, 5 ग्राम के टॉपस चोरी हुए। 
 

Priyanka rana

Advertising