प्रो. धीरज संघी बने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के नए डायरैक्टर

Sunday, Jan 13, 2019 - 10:34 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन): प्रशासन ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) के नए डायरैक्टर के पद पर आई.आई.टी. कानपुर के प्रोफेसर धीरज संघी को नियुक्त किया है। प्रशासन की ओर से इस पद के लिए 31 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया था। इस संस्थान के डायरैक्टर के चयन का मामला काफी समय से लटका था। सितंबर 2018 में इस पद पर काबिज मनोज अरोड़ा को प्रशासन ने रिलीव कर दिया था। उन्होंने 2013 में डायरैक्टर का पदभार संभाला था। डॉ. उमा बत्रा को कार्यकारी डायरैक्टर के तौर पर प्रशासन की ओर से तैनात किया 
गया था। 

आई.आई.टी. दिल्ली, जयपुर में रहे वरिष्ठ पदों पर
वर्तमान समय में प्रोफेसर धीरज संघी आई.आई.टी. कानपुर के सी.एस.ई. डिपार्टमैंट में कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने दो साल तक एल.एन.एम.आई.आई.टी.,जयपुर में निदेशक के पद पर सेवाएं दी हैं। इन्होंने वहां रहते हुए कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ बदलाव किए और शोध को बढ़ावा दिया। इसके अलावा वह दो साल तक आई.आई.टी. दिल्ली में एकैडमिक मामलों के डीन के पद पर रहे। विभिन्न संस्थानों में बोर्ड, सीनेट (अकादमिक परिषद), समीक्षा समितियों, बोर्डों के अध्ययन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। प्रो. धीरज को कंप्यूटर नेटर्वक और नेटवर्क सुरक्षा के क्षेत्र में काफी गहरा ज्ञान है।

 

bhavita joshi

Advertising