हरियाणा पुलिस का स्टीकर लगी निजी कार का चालान

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:22 AM (IST)

डेराबस्सी: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू करने वाले ही उल्लंघन करते हुए डेराबस्सी में पकड़े गए। उल्लंघनकर्त्ता चालक हरियाणा पुलिस कर्मी था। डेराबस्सी ट्रैफिक पुलिस ने दो हजार का चालान किया। काली फिल्म, नंबर प्लेट और विंड स्क्रीन भी मौके पर उतार दी। 
मामला डेराबस्सी में फ्लाईओवर व आर.ओ.बी. जंक्शन पर डी.ए.वी. स्कूल के पास ट्रैफिक बूथ पर हुआ। हरियाणा नंबर की कार को ट्रैफिक ए.एस.आई. नरेश कुमार ने रोका, जिसके सारे शीशों पर काली फिल्म  और दोनों नंबर प्लेट पर पुलिस का स्टीकर लगा था। आगे व पीछे  शीशे पर पुलिस के बड़े स्टीकर लगे थे। सफेद रंग की क्रेटा कार पंचकूला पोस्टेड हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल सिविल में चला रहा था।
ट्रैफिक इंचार्ज अंग्रेज सिंह के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार काली फिल्म व अन्य स्टीकर पर पाबंदी है। उक्त ऑफैंस के चलते दो हजार का चालान किया, बल्कि स्टीकर व फिल्म भी उतरवा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News