प्राइवेट आर्किटेक्ट्स द्वारा तैयार होंगे सीएचबी फ्लैट्स

Sunday, May 29, 2016 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़ : इस बार हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स बाॅक्स टाइप स्ट्रक्चर्स की तरह नहीं होंगे। इन्हे इस बार फ्लैट्स के डिजाइन प्राइवेट आर्किटेक्टस फर्म तैयार करेंगी। जो डिजाइन बेस्ट होगा उसे सलेक्ट किया जाएगा। सीएचबी शहर में अब तक लगभग 60 हजार फ्लैट्स बना चुका है। बोर्ड के चेयरमैन मनिंदर बैंस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड आर्किटेक्ट्स फर्मों को पहले ट्राईसिटी के प्रोजेक्ट की स्टडी करने को कहा जाएगा। स्टडी के बाद यह फर्म हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स का डिजाइन तैयार करेंगी। डिजाइन तैयार करने वाली फर्मों के सामने सबसे प्रमुख शर्त यही होगी कि उनके द्वारा तैयार डिजाइन किसी भी हाल में प्राइवेट डेवलपरों के प्रोजेक्ट से कम नहीं होना चाहिए। 

Advertising