बुड़ैल जेल की दीवारों पर कैदियों ने उकेरे कला के रंग

Wednesday, Feb 12, 2020 - 11:06 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : अक्सर जेल की दीवारों का रंग सफेद या पीला देखा जाता है लेकिन बुडै़ल मॉडल जेल की दीवारों इन दिनों पूरी तरह से रंगों से सजी हुई हैं। जेल की दीवारों का सजाने का काम करने वाले कोई आम मजदूर नहीं है बल्कि जेल में ही बंद कैदियों ने किया है। 

जेल प्रबंधन की यह योजना कोई साधारण योजना नहीं है बल्कि इस क्लब थैरेपी के तहत जेल प्रबंधन यहां बंद कैदियों की मनोदशा को सुधारने के लिए किया जा रहा है। इस योजना का शुभारंभ बुधवार को पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक करेंगे। 

विशेषज्ञों से ली सलाह :
इस योजना को तैयार करने के लिए जेल प्रबंधन के अधिकारियों ने कलर थैरेपी के तहत पी.जी.आई. के मनोचिकित्सक, पीयू के साइकोलॉजी डिपार्ट के एक्पर्ट और पेंटिंग के विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद तैयार किया है। 

अधिकारियों की यह कोशिश है कि कैदियों को कलर थैरेपी देकर उनकी मनोदशा सुधारी जाए। जेल की दीवारों पर क्लर थैरेपी के तहत कई विशेष तरह की आकृतियां भी तैयार की गई हैं।

क्लब थैरेपी के तहत यह वे आकृतियां हैं जिनका सीधे तौर पर नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति की मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 
 

Priyanka rana

Advertising