प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आज, कही यह बड़ी बातें

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 07:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आज सैक्टर-34 के एक्सिबिशन ग्राउंड में करीब 6 बजे शुरू हुई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधन के दौरान कहा -की चंडीगढ़ मे किसान से लेकर जवान का समूह देखने को मिल रहा है। मै लंबे समय तक चंडीगढ़ मे रहा हूँ। देश मजबूर नही बुलन्द हौसले वाली मजबूत सरकार को चुन रहा है। इसके साथ - साथ उन्होंने कहा कि देश फैमिली फर्स्ट की जगह कंट्री फर्स्ट को चुन रहा है।

 

कांग्रेस और उसके राग दरबारियों का कहना था भारत की जनता अनपढ़ है तो ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है। जन धन, आधार कार्ड और मोबाइल अब तक हमारी सरकार 8 करोड़ फ़र्ज़ी नामो को कागज़ों से हटा चुकी है, जो पैदा ही नहीं हुए वह पेंशन ले रहे है स्कॉलरशिप ले रहे है। हमारी सरकार आने की वजह से इन सबकी की दुकाने बंद हो गई। मोदी रैली में पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर एयर स्ट्राइक का भी जिक्र किया, कि विपक्ष ने इसको लेकर कैसे-कैसे सवाल उठाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Related News