प्रधानमंत्री आवास योजना : अफोर्डेबल हाऊसिंग स्कीम के लिए आए 1.22 लाख एप्लिकेशन फॉर्म

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाऊसिंग स्कीम के लिए कुल 1,22,899 एप्लिकेशन फॉर्म चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड(सी.एच.बी.) के पास पहुंचे हैं। हालांकि स्कीम की डेड लाइन 20 अप्रैल थी लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करवाने के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए बोर्ड ने दो दिन इस स्कीम को बढ़ाने का फैसला लिया था। यह स्कीम 20 मार्च को शुरू हुई थी। 

 

जानकारी के अनुसार इनमें से बोर्ड के ऑफिस में 36,382 फॉर्म जमा कराए गए। जबकि पी.एम.ए.वाई.-एम.आई.एस. पोर्टल के जरिए 40,524 और ई-संपर्क सैंटर में 45, 993 फॉर्म सबमिट हुए। इस स्कीम में ई.डब्ल्यू.एस., एल.आई.जी., एम.आई.जी.-1 और एम.आई.जी.-2 के लिए अप्लाई किया जा सकता था। केवल अर्बन एरिया में रहने वाले लोग ही स्कीम के तहत फॉर्म जमा करवा सकते थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News