‘राष्ट्रपति ने गुरु रविदास के मार्ग पर चलने का आह्वान किया’

Monday, Feb 22, 2021 - 09:22 PM (IST)

चंडीगढ (बंसल): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आह्वान किया है कि श्री गुरु रविदास द्वारा दिखलाए मानवता और समरसता के मार्ग का अनुसरण करते हुए व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में आगे बढ़ें। राष्ट्रपति ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में श्री गुरु रविदास महापीठ ट्रस्ट के चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

 


हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन  विजय सांपला, राज्यसभा सांसद व ट्रस्ट के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम, उत्तराखंड के विधायक व ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासचार्य, सुरेश राठौर और ट्रस्ट के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव आत्माराम परमार भी समारोह में मौजूद रहे।

Ajesh K Dharwal

Advertising