प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों की तैयारी के मद्देनजर पी.टी.एम. 2 मार्च को

Monday, Mar 01, 2021 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों के विद्याॢथयों की ‘मिशन शत-प्रतिशत’ के अंतर्गत तैयारी करवाने के लिए 2 मार्च को सभी स्कूलों में माता पिता-अध्यापक मीटिंगें (पी.टी.एम.) करने के निर्देश दिए हैं।

 


प्रवक्ता के मुताबिक डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है, जिसका उद्देश्य माता-पिता के साथ मीटिंग करके ‘मिशन शत-प्रतिशत’ अधीन बच्चों की अगली तैयारी को रूप देना है। मीटिंग के दौरान बच्चों के बारे में उनके माता-पिता के साथ सभी तरह की जानकारी सांझी करना, उनकी सेहत संबंधी चर्चा करना, फरवरी महीने के मूल्यांकन संबंधी सूचित करना और मार्च में होने वाले सालाना परीक्षाओं की डेटशीट सांझा करने के लिए अध्यापकों को कहा गया है।

इसके साथ ही अगले अकादमिक सैशन की शुरूआत और शिक्षा के मानक के लिए विभाग की तरफ से उठाए गए कदमों संबंधी भी सभी को अवगत करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अध्यापकों को कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना करने के लिए भी कहा गया है।
 

Ajesh K Dharwal

Advertising