दिवाली की तैयारी, दीयों की भरमार, दुकानों के आगे बढ़ रही एन्क्रोचमेंट

Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़ : दीवाली का त्यौहार पास आते ही मार्किट में जगह-जगह लोगों ने रेडियां लगाना शुरू कर दिया हैं जिसके लिए नगर परिषद नर्म रुख अपना रहा है। कुछ दुकानदार इसका गलत ही फायदा उठा रहे हैं। बरामदे से आगे आधी सड़क तक टेंट लगाकर सामान बेचने का काम कर दूसरों के लिए परेशानी बन रहे हैं। मार्किट में लोगों को पार्किंग की सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही हैं। एन्क्रोचमेंट ऐसी कि जिसकी वजह से खतरा हो सकता है शहरमें सड़कों की चौड़ाई पहले से ही कम है। इसके बावजूद कुछ लोग सड़कों की जगह पर अपनी दुकानें लगाकर बैठे हैं। जीरकपुर में मेन बाजार में भी यही हाल है। इसके अलावा पभात और वीआईपी रोड की तंग सड़कों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल ही हो रहा है। 
 

Advertising