बिजलीकर्मी कल करेंगे प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 09:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : यू.टी. के बिजली विभाग में काम कर रहे कर्मचारी वीरवार को 3 घंटे तक प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सैक्टर-17 में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ये कर्मचारी धरने पर बैठेंगे। यू.टी. पावरमैन यूनियन के आहवान पर ये कर्मचारी विभाग द्वारा संस्पैड किए गए कर्मियों की तुरंत बहाली की मांग कर रहे हैं।

साथ ही 66 के.वी. आई.टी. पार्क में हुई चोरी के सिलसिले में संबंधित एस.डी.ओ को तुंरत हरियाणा भेजने के लिए भी ये कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन का सहारा लेंगे। यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि एस.डी.ओ के कहने पर बिना जांच पड़ताल किए आई.टी. पार्क में कार्यरत 4 सब स्टेशन अटैंडैंट को सस्पैंड किया गया, जबकि प्रथम दृष्टया इस काम में सबसे अधिक जिम्मेवारी एस.डी.ओ की ही बनती है।

 लेकिन अफसरों को बचाने के लिए कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया गया है। जबकि पुलिस इसकी जांच कर रही है और विभागीय जांच अभी शुरू भी नहीं की गई है। लेकिन उससे पहले ही सबसे ज्यादा दोषी अफसर के कहने पर कर्मचारियों को संस्पैड करना न्याय संगत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News