सांसद परनीत ने डेराबस्सी में 8.5 करोड़ के बिजली प्रोजैक्टों का किया उद्घाटन

Monday, Jan 20, 2020 - 11:43 AM (IST)

डेराबस्सी(गुरप्रीत) : डेराबस्सी हलके में बिजली की समस्या को दूर करने और 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने की मांग हलका निवासी काफी समय से करते आ रहे थे। बार-बार बिजली जाना और पॉवर कट की समस्या लोगों के लिए आम थी। शनिवार को पटियाला लोकसभा सीट से सांसद परनीत कौर ने हलके के दर्जनभर गांवों समेत आसपास के इलाकावासियों को बड़ी सौगात देते हुए डेराबस्सी में 8.5 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न बिजली प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के हलका इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ढिल्लों, उदयवीर ढिल्लों, स्वर्ण सिंह मावी, वासदेव लालड़ू, मनोज शर्मा, सुरिंदर ज्योली, हरजीत मिंटा, भिंदा रानीमाजरा, मनोज शर्मा, पावरकॉम के डायरैक्टर एडमिन आरपी पांडव, चीफ इंजीनियर साउथ आरएस सैनी, चीफ इंजीनियर ट्रांसमिशन एचएस सैनी, सुप्रिटैंडेंट इंजीनियर परमिंदर सिंह, सीनियर एक्स.ई.एन. ओबरॉय और एक्सईएन इंदरप्रीत सिंह, एस.डी.ओ. अमनप्रीत मौजूद थे।

2.5 करोड़ की लागत से डेराबस्सी में 60 और लालडू क्षेत्र में 55 नए ट्रांसफार्मर लगे :
इसके साथ ही सांसद ने सांसद निधि कोष से 30 लाख रुपए डेराबस्सी हल्के में स्कूलों व ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों पर लगाने की बात कही। इस प्रोजेक्ट्स के तहत डेराबस्सी नगर काउंसिल के अधीन पड़ते गांव हरिपुर कुड़ां में चार करोड़ रुपए की लागत से 12.5 एम.वी.ए. क्षमता वाले नए 66-केवी सब-स्टेशन का शुभारंभ किया। इसके अलावा डेराबस्सी सब -डिवीजन के तहत 60 नए ट्रांसफार्मर शहर में लगाए गए हैं जबकि लालडू क्षेत्र में 55 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 

नए ग्रिड का सुचारु रूप से चलने पर हरिपुर कुड़ां समेत आस-पास के एक दर्जन गांव समेत शहर में बिजली सप्लाई के प्रबंध और पुख्ता हो गए हैं। परनीत ने बताया कि 2.5 करोड़ रुपए की लागत से डेराबस्सी सब-डिवीजन के तहत 60 नए ट्रांसफार्मर शहर में लगाए गए हैं जबकि लालडू क्षेत्र में 55 नए ट्रांसफार्मर और नीचे लटक रही तारों को कसने पर खर्च किए गए हैं। 

इसके अलावा 2 करोड़ रुपए बिजली उपकरणों समेत व्यवस्था को अपग्रेड करने के लिए खर्च किए गए हैं। परनीत ने बताया कि 8 लाख रुपए की लागत से डेराबस्सी सिविल अस्पताल में एक साल से बंद पड़ी बिजली की हॉटलाइन सुविधा को फिर से बहाल कर दिया गया है। इसे 11 केवी इंडिपेंडेंट फीडर से जोड़ा गया है। शहर में ही 11 केवी के अब 5 अर्बन फीडर्स उपलब्ध हो गए हैं। जिससे बिजली व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रिड समेत 8.50 करोड़ खर्च किए जाने से हल्के में बिजली व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। 

Priyanka rana

Advertising