अब इंटरनेट पर नहीं दिखेंगे फिल्मों के अश्लील प्रोमो

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 02:56 AM (IST)

 चंडीगढ़, (विवेक): डिजिटल मीडिया पर अब आपको फिल्मों के अश्लील प्रोमो नहीं दिखाई देंगे। केंद्र सरकार सिनेमैटोग्राफी एक्ट में संशोधन करने जा रही है। इसके बाद सैंसर बोर्ड से मंजूर सीन ही इंटरनैट या डिजिटल मीडिया पर जारी होंगे। फिल्म की रिलीज से पहले निर्माता को अंडरटेकिंग देनी होगी कि सैंसर बोर्ड द्वारा मंजूर प्रोमो ही वह डिजिटल मीडिया में देंगे। आपत्ति वाला प्रोमो रिलीज करने पर दंड प्रावधान भी रखा जाएगा। 

यह जानकारी केंद्र सरकार के असिस्टैंट सॉलिस्टर जनरल चेतन मित्तल ने बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दी। हाईकोर्ट ने इस पर याचिका का निपटारा कर दिया।

क्या कूल हैं हम-3 और मस्तीजादे फिल्मों के अश्लील प्रोमो के संदर्भ में दाखिल इस याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने बताया कि वरिष्ठ फिल्मकार श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में एक कमेटी सैंसर बोर्ड में जरूरी बदलाव की समीक्षा कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News