बिजली घरों में घटिया क्वालिटी का कम ताप वाला कोयला हो रहा सप्लाई

Saturday, Apr 09, 2016 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के बिजली घरों में घटिया क्वालिटी का कम ताप वाला कोयला सप्लाई हो रहा है। बिजली खरीद केंद्र ने कोयले की क्वालिटी की अनदेखी करते हुए 75 करोड़ 39 लाख रूपए का अधिक भुगतान कर दिया। यह राशि मुंबई की चाइना लाइट पावर कंपनी की सहयोगी फर्म झज्जर पावर लिमिटेड को दी गई है। 

 

हरियाणा की प्रधान महालेखाकार महुआ पाल ने अपनी रिपोर्ट में बिजली खरीद केंद्र तथा बिजली कंपनियों की इस मिलीभगत को उजागर किया है। करीब 75 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान सिर्फ एक कंपनी को हुआ है। कैग ने आंशका जाहिर की कि घटिया तथा कम ताप वाले कोयले की सप्लाई करने के बाबजूद अन्य कंपनियों को भी नाजायज भुगतान से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिजली कंपनी को अतिरिक्त भुगतान का विपरीत असर उपभोक्तओं पर बढ़े हुए दामों के रूप में पड़ा है।

Advertising