गरीब लोगों का पेट भरने के लिए आगे आ रही संस्थाएं

Sunday, Apr 19, 2020 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : कोरोना वायरस संक्रमण के समय में गरीब लोगों को खाना, दवाईयां आदि मुहैया करवाने के लिए स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी भी दिन रात लगी हुई है। इसके लिए अथॉरिटी ने अपना नंबर 70871-12348 भी जारी किया हुआ है। इस पर नंबर कोई भी जरूरी मदद के लिए अथॉरिटी को फोन कर सकता है। शनिवार को अथॉरिटी ने बताया कि उन्हें एक दिन में ही 200 के पास फोन कॉल्स आ रही है। इनमें लोग खाना, दवाईयां, कानूनी राय लेना, अपने केसों के बारे में जानकारी लेना और अपने केस के लिए लीगल एड (फ्री वकील मिलने )के बारे में जानकारी ले रहे है। बताया कि इसकी जानकारी लेने के लिए शनिवार को जस्टिस जसवंत सिंह, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट व एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने मीटिंग भी ली। मीटिंग में अथॉरिटी के कार्यरत अधिकारियों ने जस्टिस जसवंत सिंह को बताया कि किस तरह से इस स्थिति में भी लोगों की हर संभव मदद करने के लिए वह कार्य कर रहे है।

Priyanka rana

Advertising