‘वेरी पूअर’ से ‘मॉडरेट’ तक पहुंचा पॉल्यूशन लेवल

Tuesday, Nov 14, 2017 - 12:44 AM (IST)

चंडीगढ़, (विजय गौड़) : आखिरकार कई दिनों के बाद शहर के पॉल्यूशन लेवल में थोड़ी गिरावट आई। चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की ओर से जारी किए गए शनिवार के आंकड़ों को देखा जाए तो एयर पॉल्यूशन में थोड़ा सुधार हुआ है। तीन दिन पहले तक जहां शहर में एयर पॉल्यूशन लेवल वेरी पूअर कैटेगरी तक पहुंच चुका था वहीं, रविवार के एयर क्वालिटी इंडैक्स में मॉडरेट (मध्यम) आया है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में स्थिति क्या होगी? लेकिन फिर भी शहर के लोगों के लिए यह थोड़ी राहत की खबर है। सैक्टर-17, 39 और कैंबवाला में सी.पी.सी.सी. की ओर से लगाई गई मशीनों में जहां तीन दिन पहले तक एयर पॉल्यूशन को वेरी पूअर कैटेगरी में डाला गया था वहीं, अब यह मॉडरेट कैटेगरी में आ चुका है।

इमटैक सैक्टर-39

एयर क्वालिटी इंडैक्स-153 (मॉडरेट)

पी.एम.10- 165, पी.एम.2.5-76 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-44

कैंबवाला

एयर क्वालिटी इंडैक्स-118 (मॉडरेट)

पी.एम.10-127, पी.एम.2.5-59 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-21

सैक्टर-17

एयर क्वालिटी इंडैक्स-160 (मॉडरेट)

पी.एम.10-190, पी.एम.2.5-71 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-34

Advertising