जो शहर के नहीं, वह छोड़ दें सिटी : बराड़

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : 19 मई को चंडीगढ़ में वोट डाले जाएंगे। शहर में 597 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए रिटर्निंग ऑफिसर मनदीप सिंह बराड़ ने दो टूक कहा कि शहर में अब केवल यहां के वोटर ही नजर आएंगे। जो शहर से बाहर के हैं और बिना किसी वजह यहां रह रहे हैं वे सिटी को छोड़ दें। 

यदि जांच में किसी होटल, लॉज, धर्मशाला, हॉस्टल या किसी के घर में रहने की सूचना पर पकड़े जाएंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। शहर के विभिन्न संस्थानों के दस्तावेजों की जांच शुरू करने के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार से वाहनों की भी सघन जांच होगी। लोग कोशिश करें कि दो दिन बिना किसी वजह सड़कों पर नजर नहीं आएं। क्योंकि हर चौक पर आने व जाने वालों की जांच होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News