चौराहों और लाइट प्वाइंट से गायब दिखे पुलिसकर्मी, चालकों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 09:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा का दावा करने वाली चड़ीगढ़ पुलिस रविवार सुबह शहर की मुख्य जगहों से गायब दिखी। हाऊसिंग बोर्ड से लेकर पी.जी.आई. चौक तक एक भी ट्रैफिक कर्मी चौराहे और लाइट प्वाइंट पर मौजूद नहीं था। इसके अलावा पी.सी.आर. कर्मी भी मध्यमार्ग पर नजर नहीं आए। वाहन चालकों ने जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई।

थाने में तैनात पुलिसकर्मी भी पैट्रोलिंग करते कम नजर आए। इसका कारण है कि ज्यादातर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी रिहर्सल में लगी हुई थी। इसके अलावा रात दस से दो बजे तक लगने वाले सिटी सील नाकों को लेकर पुलिसकर्मी तैयार करने में लगे हुए थे।

 हर सैक्टर के अंदर और मुख्य सड़कों पर बैरिकेड्स और बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी सिटी सील नाकों पर आने जाने वालों पर नजर रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News