‘कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति पुलिसकर्मियों को किया जागरूक’

Friday, Feb 19, 2021 - 11:08 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : कोविड-19 वैक्सीनेशन  के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को सैक्टर-26 पुलिस लाइन स्थित मल्टीपर्पज हॉल में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

 

शिविर के दौरान वल्र्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉ. श्रीनिवास ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया। इस दौरान डी.एस.पी. लाइन दिलीप रतन, इंस्पैक्टर लाइन दलबीर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मचारी कैंप के दौरान मौजूद रहे।

पुलिस लाइन में आयोजित इस जागरूकता शिविर में पहले दिन करीब 200 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। कैंप के दौरान मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने कॉमेडी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के दिलों में मौजूद डर और फैलाई जा रही गलत भ्रांतियों को दूर किया। शिविर के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि  कोविड-19 से बचाव के लिए शुरू किया गया टीकाकरण बहुत ही कारगर है। इस टीकाकरण से लोगों को बीमारी नहीं होगी और बीमारी कुछ समय में मिट जाएगी। 
 

ashwani

Advertising