जब रोने लगी मासूम तब पुलिस वाले ने किया कुछ ऐसा कि लौट आई मुस्कुराहट

Wednesday, Jan 04, 2017 - 01:13 PM (IST)

मोहाली : पुलिस वालों के पास भी दिल होता हैं यह बात मोहाली के पुलिस वाले ने साबित कर दिखाई। जब तीन साल की बच्ची रोने लगी तो बच्ची को चुप करवाने के लिए पुलिस ने खुद ही दूसरे फोन से उससे बात करते हुए कहा कि मैं उसका पिता बात कर रहा हूं और वे उसे जल्दी ही लेने रहे हैं, इसलिए वो रोए नहीं बल्कि आराम से बैठकर उनका इंतजार करे। तो कहीं जाकर तीन साल की बच्ची ने रोना बंद किया। मंगलवार को फेज-6 की पुलिस चौकी में गांव मोहाली की एक तीन साल की बच्ची किसी और को अपना पिता समझकर उसके पीछे चलने लगी और सेक्टर-56 पहुंच गई। यहां जब उसके पिता कहीं नहीं दिखे तो वो रोने लगी। किसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस बच्ची के पास पहुंची और बच्ची के माता-पिता तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। साढ़े तीन घंटे बाद बच्ची के पिता कपिल चौकी पहुंचे और बच्ची को घर के लिए लेने गए।
 

Advertising