ए.आई. की मदद से एडिट कर प्राइवेट स्कूल की 9 छात्राओं की अश्लील फोटो की अपलोड
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस के जरिए मॉर्फिंग कर एक प्राइवेट स्कूल की 9 छात्राओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस बारे में पता चलते ही पीड़ित स्टूडैंट्स के परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रिंसीपल को दी। दो दिन तक परिजन स्कूल के चक्कर काटते रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद तीसरे दिन परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद प्रिंसीपल और स्टाफ हरकत में आया। वहीं, परिजनों ने एस.एस.पी. कंवरदीप कौर को शिकायत दी। एस.एस.पी. ने शिकायत मिलते ही अज्ञात के खिलाफ आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस विभाग ने स्नैपचैट को लिखा लेटर
स्टूडैंट्स की अश्लील फोटो स्नैपचैट पर अपलोड करने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सैल और सैक्टर-11 थाना पुलिस लग गई है। चंडीगढ़ पुलिस ने स्नैपचैट को पत्र लिख कर फोटो अपलोड करने वाले आई.पी. और आई.डी. से संबंधित जानकारी मांगी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम स्कूल के सीनियर छात्र ने दिया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि स्कूल के सीनियर छात्रों ने स्नैपचैट पर ग्रुप बना रखा है। उसमें छात्राओं की फोटो अपलोड की गई थी।
स्कूल प्रशासन को 9 अक्तूबर को ही पता लग गया था
प्राइवेट स्कूल के अधिकारियों को स्नैपचैट पर स्टूडैंट्स की अश्लील फोटो के बारे में 9 अक्तूबर को ही पता चल गया था। 10 अक्तूबर को व्यक्ति बेटी को स्कूल लेने गया तो वह उदास थी। पिता ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि किसी ने स्नैपचैट पर जाली आई.डी. बनाकर उसकी अश्लील फोटो डाल दी है। व्यक्ति ने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन को दी। स्कूल मैनेजमैंट की ओर से बड़ा एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद परिजनों की शिकायत मिलने पर सैक्टर-11 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने साइबर सैल का मामला बताकर वहां शिकायत करने की बात कही।
स्कूल प्रशासन को करनी चाहिए थी सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़ पेरैंट्स एसोसिएशन के प्रैजीडैंट नितिन गोयल का कहना है कि यह बहुत गलत काम है। छात्राओं को बदनाम करने वालों को बख्शना नहीं चाहिए। स्कूल मैनेजमैंट ने पेरैंट्स की शिकायत मिलने के बाद न खुद कोई एक्शन लिया और न ही पुलिस को अप्रोच किया। स्कूल प्रशासन मामले को दबाना चाहता था। तीन दिन बाद छात्राओं के परिजनों ने एस.एस.पी. को शिकायत दी थी, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ।
पुलिस छात्राओं के बयान दर्ज करने पहुंची घर
मामले को पुलिस छात्राओं और परिजनों के बयान दर्ज करने उनके घर पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे बयान स्कूल में आकर देंगे। पुलिस सभी 9 छात्राओं के बयान दर्ज करने में लगी है।
-आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस के जरिए छात्राओं की अश्लील फोटो बनाकर स्नैपचेट पर अपलोड करने वालों की पहचान की जा रही है। स्नैपचैट को पत्र लिखकर फोटो अपलोड करने वालों का रिकॉर्ड मांगा गया है। टीमें जांच करने में लगी है। पुलिस जल्द वारदात को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लेगी।
-कंवरदीप कौर, एस.एस.पी.