अमृतसर ब्लास्ट के बाद मोहाली में अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 06:16 PM (IST)
मोहाली, (संदीप): अमृतसर में ब्लास्ट के बाद मोहाली पुलिस भी पूरे अलर्ट पर है एरिया में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर स्थापित करने के मद्देनजर पुलिस की तरफ से पूरे जिले भर में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों होटलों की चैकिंग की गई। इसके अलावा पूरे जिले में पुलिस ने विशेष नाके लगाकर एरिया में आने जाने वाले वाहनों की बेहद गहनता से चैकिंग की गई।
एस.एस.पी. ने की फ्लैग मार्च की अगुवाई :
पुलिस ने सुरक्षा में मद्देनजर भारी पुलिस बल सहित फ्लैग मार्च निकाला जिसकी अगुवाई एस.एस.पी. संदीप गर्ग द्वारा को गई। फ्लैग मार्च में थाना पुलिस की टीमों सहित भारी संख्या में आर.ए.एफ. की टीम भी मौजूद रही। एस.एस.पी. ने बताया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए एस.पी. सिटी आकाशदीप औलख ने बताया कि बेहतर लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था स्थापित करने के मकसद से मोहाली जिले में विशेष अभियान चलाया गया था। जिसके तहत शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों, होटलों की चैकिंग की गई।