मोहाली सिटी सैंटर-2 हादसे में 2 कंपनियों सहित प्रोजैक्ट मैनेजर पर केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 08:38 PM (IST)

मोहाली,(संदीप):एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन मोहाली सिटी सैंटर-2 कामर्शियल प्रोजैक्ट की बेसमैंट में मिट्टी गिरने से 2 मजदूरों की मौत के मामले में सोहाना थाना पुलिस ने मोहाली सिटी सैंटर, सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके प्रोजैक्ट मैनेजर के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा-304 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो केस की विस्तार से जांच में टीम जुट गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के बिहार से यहां पहुंचने का इंतजार कर रही है। सूत्रों के अनुसार परिजन मंगलवार को पहुंच जाएंगे जिसके बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हादसे में घायल दोनों मजदूरों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

 

 

-सभी विभागों से ली गई प्रमीशन और काम को जांचेगी पुलिस
एस.पी. सिटी आकाश दीप औलख ने बताया कि पुलिस ने अभी तक की जांच के आधार पर ही मोहाली सिटी सैंटर, सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके प्रोजैक्ट मैनेजर के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा-304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस केस से जुड़े हर पहलु की गहतना से जांच में जुटी है। पुलिस प्रोजैक्ट को लेकर संबंधित विभागों से ली गई सभी तरह की प्रमीशन और अन्य दस्तावेजों की गहनता से जांच करेगी। पुलिस अपनी जांच के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसके आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।

 

 

बिहार से आ रहे हैं दोनों मृतकों का परिवार
हादसे में जान गंवाने वाले शिव शंकर मांझी और रविंदर साहनी दोनों ही बिहार स्थित जिला इरयानी के गांव लडोरा के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों के परिवार के सदस्य सोमवार रात तक यहां पहुंच जाएंगे। उनके यहां आने के बाद मंगलवार को पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाएगी।

 

 

घायलों की हालत में हो रहा सुधार
सोमवार को एस.डी.एम. सरबजीत कौर ने जीरकपुर और मोहाली के निजी अस्पतालों में घायलों से मुलाकात की, जहां दोनों घायल आजाद और सहवाग उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। दोनों की हालत में पहले से सुधार है।

 

-पुलिस बेहद गहनता से जांच कर रही है। केस से जुड़े सभी पहलुओं को बारिकी से जांचा जा रहा है। जिस किसी की भी लापरवाही या गलती सामने आएगी उसके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी।
-अमित तलवार, डी.सी., मोहाली


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News