पुलिस थानों में पड़े जब्त वाहनों पर जल्द कार्रवाई करेगी पंजाब पुलिस

Monday, Sep 03, 2018 - 03:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस जल्द पुलिस स्टे शन पर पड़े जब्त वाहनों पर कार्रवाई करेगी। स्टेशन में 34000 से अधिक ऐसे वाहन है जो कि दुर्घटना का शिकार या फिर कानूनी केस में लिप्त हुए है वह पुलिस स्टेशन में कबाड़ हो रहे हैं। 

नवतेज सिंह चीमा ने बताया कि कई जगह में इन वाहनों ने पुलिस स्टेशन का 60% हिस्सा घेर रखा है और कई नई मॉडल की कारें भी इसी खुले एरिया में पड़ी है जो कि राष्ट्रीय अपव्यय है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष उठाया गया है, जिसको लेकर कैप्टन ने उनको आश्वासन जताया है।  

इस साल 31 जुलाई तक 25,268 दुपहिया वाहन और 8,856 कारों को पुलिस स्टेशन में जब्त रखने का आकंड़ा सामने आया है। पंजाब के लुधियाना में दुपहिया वाहनों के जब्ती के मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं। वहीं पटियाला चार पहिया वाहन जब्ती के मामले में सबसे आगे है। 


 

Priyanka rana

Advertising