किराए पर चल रहे थाने को मिलेगी जल्द अपनी बिल्डिंग

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 01:20 PM (IST)

नयागांव(मुनीष) : कई सालों से नगर के शिवालिक बिहारी वार्ड नंबर-11 में किराए के मकान में चल रहे थाने को जल्द अपनी इमारत मिलने वाली है। कांग्रेस सरकार के बनने के बाद नगर के लोगों को नया थाना मिलेगा जिसको लेकर पुलिस विभाग तेजी से काम रहा है।

 

थाना बनाने के लिए देखी जमीन :
पुलिस विभाग ने नाडा मार्ग सहित अन्य एक जगह पर थाना बनाने के लिए जमीन देखी है जिसका निरीक्षण भी हो चुका है। पुलिस ने नगर काऊंसिल से भी जमीन को पूछा है। यह जगह थाने के लिए रिहायशी क्षेत्र से दूर है। वहीं इस मार्ग को दो रास्ते लगते हैं। एक नयागांव से टंकी चौक व दूसरा पटियाला की राव नदी के पास बना है। 

 

पब्लिक हैल्थ वाटर सप्लाई की जगह है वहां :
जिस जगह पर थाना बनाने की बात चल रही है व जगह पब्लिक हैल्थ वाटर सप्लाई विभाग की है। लेकिन अगर सरकार इस जगह को मंजूर करती है तो थाना बन सकता है। इस बारे में संबंधित विभाग के एक्सियन सुखबिंदर सिंह का कहना है थाना बनने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। अगर सरकार के आदेश आते हैं तो थाना बना सकते हैं। वहीं नयागांव में नगर काऊंसिल का आफिस भी पब्लिक हैल्थ वाटर सप्लाई विभाग की जमीन में ही चल रहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News