लॉकडाऊन के दौरान पुलिस ने शराब की 191 बोतलें बरामद की

Friday, Apr 10, 2020 - 11:29 AM (IST)

पंचकूला (चंदन): डी.सी.पी. मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में लॉकडाऊन के दौरान लगातार पैट्रोलिंग  एवं ग्रस्त पैट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इन्हीं दिशा-निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने पिंजौर स्थित बस स्टैंड के पास मौजूद थी तभी गुप्त सूचना मिली की खटीक मोहल्ला कालका निवासी एक व्यक्ति ने कबाड़ की दुकान में अवैध शराब रखी है। 

 

सूचना मिलते ही क्राइम बांच की टीम दुकान पर पहुंची तो एक व्यक्ति भागने के कोशिश की। शक के आधार पर उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सतीश खटीक मोहल्ला निवासी के रूप में हुई। जब उसकी दुकान के बाहर रखे कबाड़ की तलाशी ली तो 191 बोतलें तथा 20 पव्वे बरामद हुए। 

 

वहीं दूसरे मामले में पुलिस चौकी बरवाला की टीम ने सूचना के आधार पर विश्वकर्मा कालोनी में मीट मार्कीट के पीछे ढाबे पर शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान अशोक चौधरी विश्वकर्मा कालॉनी बरवाला निवासी के रूप में हुई। आरोपी के पास से 24 बोतलें शराब बरामद की गईं।

pooja verma

Advertising