किसान मंडी में नकली नोट चलाकर खरीदारी करने का मामला,दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 07:24 PM (IST)

मोहाली, (संदीप): किसान मंडियों में 500-500 के नकली नोट चलाने के दोनों आरोपियों को जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 2 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद फेज-1 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों अमित ओर हरमनप्रीत को पुनः पेश किया था।
पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी भिवानी से नकली नोटों की खेप लेकर आते थे। फिर किसान मंडी और रात के समय सड़क किनारे खड़े आइसक्रीम वालों को नकली नोट देकर छोटी- मोटी खरीदारी कर असली नोट अपने पास एकत्रित कर लेते थे।
आरोपी तीसरे साथी के साथ भिवानी से नकली नोटों की खेप लेकर आते थे और फिर यहां चला देते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अभी तक चार बार नकली नोटों की खेप लेकर आ चुके हैं। आरोपी एक बार 30 हजार, 60 हजार, 25 हजार और चौथी बार 25 हजार की खेप लेकर आए हैं। इसे आगे मोहाली और आसपास के एरिया में चला चुके हैं। पुलिस अब तीसरे साथी और भिवानी में जहां से फर्जी नोटों की खेप लेकर थे वहां उनके साथियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने की मुहिम में जुट गई है।
इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-8 चौकी प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी की कार से करीब 17 हजार के 500-500 के नकली नोट बरामद किए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या