‘अब हर रोज जनता की सुनवाई करेंगे पुलिस अफसर : विज’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 09:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): जनता दरबार में आम जनता की आ रही शिकायतों से परेशान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अब प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को हर रोज आम जनता की सुनवाई करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में गृह मंत्री की ओर से डी.जी.पी. के जरिए सभी आई.जी. रेंज व पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजे गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षकों को हर महीने एक पुलिस स्टेशन का मुआयना करने का भी टास्क दिया गया है। गृह मंत्री ने यह भी कहा है कि पुलिस थानों की चेकिंग के दौरान वहां मौजूदा रजिस्टर पर पूरी कार्रवाई को भी दर्ज किया जाए।

 


‘डी.जी.पी. को एक सप्ताह में लंबित तबादला नोट पर कार्रवाई के आदेश’ 
गृह मंत्री ने डी.जी.पी. पी.के. अग्रवाल को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि वर्षों से लंबित विधायकों के सिफारिशी तबादला नोट पर एक सप्ताह में कार्रवाई करें। गृह मंत्री ने कहा कि जो भी तबादले जायज हैं उनके आदेश तत्काल प्रभाव से किए जाएं। बता दें कि पूर्व डी.जी.पी. मनोज यादव के कार्यकाल में गृह मंत्री के दफ्तर से जाने वाले तबादला नोट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके कारण हजारों नोट पेंडिंग पड़े हुए हैं। हर सप्ताह विधायकों की ओर से गृह मंत्री के समक्ष तबादला नहीं होने का दुखड़ा सुनाया जाता है। जिस पर अब गृह मंत्री एक्शन में आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News