जिस वॉट्सएप ग्रुप में DIG और महिला पुलिसकर्मी उसी ग्रुप में भेज दी अश्लील तस्वीर

Tuesday, Apr 11, 2017 - 08:12 AM (IST)

चंडीगढ़ : मोहाली के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस में भी इस तरह का मामला सामने आया हैं। हंगामा तब हुआ जब पुलिस के कंट्रोल रुम नाम से जिस व्हाट्स एप ग्रुप में आईजी और डीआईजी तक के अधिकारी शामिल हैं, उसमें एक पुलिस कर्मी ने ऐसी अश्लील तस्वीर भेज दी। इंस्पेक्टर जो नए रंगरूटों को अच्छा व्यवहार और आचरण रखना सिखाते हैं, लेकिन सोमवार रात करीब 9 बजकर 59 मिनट पर एक पुलिस कर्मी ने इस ग्रुप में वर्दी की मर्यादाएं भूलते हुए युवती की अश्लील तस्वीर को शेयर कर दिया। हांलाकि इस तस्वीर के ग्रुप में तस्वीर आने के बाद इस पर एक अधिकारी ने कमेंट कर सवाल भी किया, लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं आया। 

 

अश्लील तस्वीर के इस तरह से ग्रुप में शेयर होने के बाद हंगामा मच गया। दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले इंस्पेक्टर ने गंदी, भद‌्दी, आपत्तिजनक तस्वीरें वॉट्सएप ग्रुप में भेजकर ऑफिसर्स की शालीनता को भंग करने का जो प्रयास किया है, अगर यही सबकुछ कोई आम आदमी किसी भी ग्रुप में भेजता तो चंडीगढ़ पुलिस का साइबर सेल तुरंत शिकायत लेता। इस हरकत के बाद कई पुलिसकर्मियों ने कमेंट कर इसे गलत बताया। एस.पी ने कहा कि फोटो क्यों भेजी। कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद एस.पी ने आदेश सुनाया कि फोटो भेजने वाले इंस्पेक्टर को वाॅट्सएप ग्रुप से बाहर किया जाए। एडमिन ने तुरंत ही इंस्पेक्टर को ग्रुप से बाहर कर दिया। 

Advertising