पार्किग घोटाले का आरोपी डायरेक्टर  भेजा न्यायिक हिरासत में

Monday, Mar 13, 2023 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):नगर निगम की पार्किग घोटाले में एक करोड़ 65 लाख की फर्जी बैंक गारंटी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी अनिल कुमार को आर्थिक अपराधा शाखा पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने रिमांड पर चल रहे आरोपी पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय शर्मा की निशानदेही पर कई जगह छापेमारी की है लेकिन अनिल का कोई सुराग नहीं लगा। छह दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय शर्मा को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

 

 

नगर निगम ने वर्ष 2020 में शहर की 89 पार्किगों में से जोन एक की 57 पार्किंगों का ठेका पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया था। ठेका लेने केदौरान कंपनी ने नगर निगम के पास एक करोड़ 65 लाख की बैंक गारंटी जमा करवाई थी। करोना के चलते नगरनिगम ने पार्किग ठेकेदार की फीस कम कर दी थी। जोन एक के ठकेदार को हर माह 45 लाख रुपये निगम को देना था। ठकेदार ने लगभग डेढ़ साल तक रुपये निगम में जमा करवाए और उसके बाद वह लगातार फीस माफ करने के लिए पत्र लिखता रहा। इस दौरान लाइसेंस फीस, जुर्माना और दोनों का ब्याज मिलका लगभग 7 करोड़ रुपये का बकाया हो गया। 23 जनवरी 2023 को कंपनी का ठेका समाप्त हो गया। उसके बाद निगम ने बकाया वसूलने के लिए सिंडिकेट बैंक को पत्र लिखा तब बैंक की ओर से बताया गया कि उनकी ओर से बैंक गारंटी का कोई सत्यापन पत्र निगम को नहीं दिया गया है।निगम के पार्किंग विभाग के सुपरिंटेंडेंट सुनील दत्त ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को ठेका कंपनी पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संजय शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

Ajay Chandigarh

Advertising